प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर,15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे शिविर – शिविरों की होगी सतत् निगरानी
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के सलाहकार डॉ जी.एस. संधू की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर परिषद टाउन हॉल में किया गया।
यूडीएच सलाहकार श्री जी. एस. संधू ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर 15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे। इनमें मौके पर ही सभी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पट्टों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने शिविरों की संपूर्ण तैयारियां शीघ्र ही पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यशाला में समीक्षा के दौरान सभी निकायों की ओर से अपने प्रगति प्रतिवेदन पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किए गए साथ ही अभियान के दौरान महसूस की गई समस्याएं भी उच्चाधिकारियों के समक्ष रखी गई।
उच्चाधिकारियों ने सभी नगरीय निकायों की समस्याओं का मार्गदर्शन मौके पर ही दिया और आह्वान किया कि आम जनता के पट्टा संबंधित कार्यों को तेजी से निस्तारित किया जाए। राज्य सरकार की मंशारुप कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाए।
यूडीएच सलाहकार श्री जी. एस. संधू ने कहा कि शिविरों में आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। शिविरों में पट्टे बनाने सहित अन्य कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि शिविर संबंधित वार्ड के सामुदायिक केंद्र या आमजन के लिए सुगम स्थान पर ही लगाए जाएं।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने कार्यशाला में आए उच्चाधिकारियों को कार्यशाला के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के संशय के निराकरण के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए यूआईटी, नगर परिषद और समस्त नगर निकाय पूरी तरह तैयार है। अभियान के लिए उपखंड अधिकारियों को भी प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अभियान की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएंगे।
शिविरों की नियमित समीक्षा करेंगे उच्चाधिकारी
श्री संधू ने कहा कि जिला कलक्टर और विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा शिविरों की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त निकायों में अधिकारी-कर्मचारी पारदर्शिता, संवेदनशीलता से आमजन की समस्याओं का समाधान कर दायित्वों का निर्वहन करें। निकायों के अधिकारी आमजन को पट्टों के फायदों के बारे में भी बताए।
कार्यशाला में अभियान की संपूर्ण जानकारी के साथ नए प्रारूप और राज्य सरकार द्वारा किए गए सरलीकरण और छूटों की जानकारी से अवगत कराया गया। जनप्रतिनियों से भी अपने क्षेत्र के लोगों को पट्टे दिलाने में मदद करने का आग्रह किया गया।
नगर विकास न्यास सचिव श्री अजय कुमार आर्य व नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी व नगर पालिका अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान में पूर्व प्रगति की जानकारी दी।
नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगर परिषद द्वारा की जा रही कार्ययोजना के बारे में बताया। उन्होंने नगर परिषद व नगर विकास न्यास के प्रशासन शहरों के संग अभियान के द्वितीय चरण में शिविर साथ में लगाने का भी सुझाव भी दिया।
कार्यशाला के दौरान सेवानिवृत मुख्य नगर नियोजक श्री एस एस संचेती, संयुक्त शासन सचिव यूडीएच(III) श्री अवधेश सिंह, तकनीकी सलाहकार यूडीएच श्री भीम सिंह, प्रेक्षक अजमेर संभाग श्री कृष्णकांत त्रिवेदी, उपनिदेशक अजमेर संभाग श्री आलोक जैन, नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेश गोयल सहित, यूआईटी सचिव अजय कुमार आर्य, नगर परिषद आयुक्त श्रीमती दुर्गा कुमारी, ओसडी यूआईटी रजनी माधीवाल, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और जिले के उपखंड अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री दयाराम दिव्य, धर्मेंद्र पारीक, योगेश सोनी सहित अन्य मौजूद रहे।