पॉलीथीन जब्ती अभियान में जुर्माना लगाया व समझाइश की

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को माही दरवाजा, त्यागी मार्केट, लौहारपुरा, दरगाह रोड़ पर स्थित प्रतिष्ठानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के तहत 10 किलोग्राम पर 5900 का चालान मौके पर ही जुर्माना किया एवं दूकानदारों को समझाइश की। वहीं कहा कि भविष्य में पॉलीथीन का क्रय विक्रय करने पर न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाएगा।

इस दल में नगर परिषद दल कार्यवाहक सफाई निरीक्षक हस्तीमल माही दरवाजा, सफाई निरीक्षक धर्माराम राठोड़ी कुआं सर्किल, जमादार मुकेश तेजस्वी, महेन्द्र, जितेन्द्र, विक्की मुख्य सफाई सहायक विजय बारासा शामिल थे। नगर परिषद आयुक्त ने शहर वासियों से अपील की है कि वे पॉलीथीन का प्रयोग ना करे एवं पर्यावरण के संरक्षण में योगदान दे।