विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के सुशासन के लिए नवाचार के अन्तर्गत महिलाओं के माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘‘स्वतंत्रा उड़ान‘‘ की कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को एक निजी होटल में किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कहा कि जिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए पहचाना जाता है। परन्तु महिलाएं स्वयं अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखती है, जो गंभीर विषय है। ऐसे अभियानों से उनको उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा और जो झिझक या परेशानी उनके सामने आती है उसे दूर करने के उपाय अपनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के आदेशों के तहत जिले को दो नवाचार करने का मौका मिला है और दोनों ही महिलाओं से संबंधित है एक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का है तो दूसरा उन्हें निरोगी बनाने का।
नेशनल प्रशिक्षक डॉ. सोनिका शर्मा ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महिलाओं को उनकी माहवारी के दौरान साफ-सफाई, श्वेत प्रदर जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने माहवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, शारीरिक स्वच्छता, समाज में प्रचलित भ्रांतिया, बच्चेदानी के कैंसर होने के कारण व बचाव, श्वेत प्रदर के कारण और बचाव व उपाय के बारे में बताया।
कार्यशाला को महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में जिला कलक्टर के नेतृत्व में नवाचार के तहत ‘‘ शी‘‘ तथा ‘‘स्वतंत्रा उड़ान‘‘ के बारे में विस्तार से बताया। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि यह जिले के लिए नवाचार स्वास्थ्य के लिए अनुठा और महत्वपूर्ण अभियान है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल सहित बडी संख्या में मास्टर टैªनर्स उपस्थित रही।