पीपीआईयूसीडी में मिषन परिवार विकास जिलों की श्रेणी में जैसलमेर जिले को मिला द्वितीय स्थान,

1 लाख 50 पचास हजार रूपये की पुरस्कार राषि मिलेगी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि वर्ष 2021-2022 में परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत पीपीआईयूसीडी में मिषन परिवार विकास जिलों की श्रेणी में जैसलमेर जिले को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले में चिकित्सा विभागीय कार्मिकों द्वारा वर्ष 2021-2022 में परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य 4 हजार 665 के विरूद्ध कुल 5 हजार 564 महिलाओं के पीपीआईयूसीडी लगाकर लाभान्वित किया गया । इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर जिले को 1 लाख 50 हजार रूपये की पुरस्कार राषि प्रदान की जायेगी। इस उपलब्धि को अर्जित करने पर सीएमएचओं डॉ साहू द्वारा जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई प्रेषित की गई ।