विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सम्भागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में संभाग में हो रहे अवैध खनन की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा करने के लिए बैठक आयोजित हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य हरिबोल बाबा द्वारा डीग व कुम्हेर के 20 गांव में हो रहे अवैध खनन के विरूद्ध किये जा रहे आन्दोलन व बाबा हरिबोल की शिकायतों के समाधान पर बाबा व उनके साथियों के साथ वार्ता करना था। सम्भागीय आयुक्त ने बाबा द्वारा दिये गये ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की। श्री वर्मा ने कहा कि यह मामला न्यायालय में लम्बित है तथा माननीय न्यायालय के अन्तराधीन है और इसको लेकर बाबा ने सन् 2017 में एनजीटी में भी याचिका दायर की थी।
श्री वर्मा ने बैठक में मौजूद खनन, वन, राजस्व, पुलिस विभाग व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से सम्भाग में हो रही वैध व अवैध खनन की जानकारी ली तथा अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों का विवरण लिया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन तथा अवैध कै्रशर्स को हटाने के लिए समय-समय पर अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है जिसके अन्तर्गत 4 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा एक अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैध लाईसेंस प्राप्त खननकारी जो अपने लाईसेंस का दुरूपयोग कर रहे हैं तथा खनन को अनाधिकृत रूप से बढ़ा रहे हैं उनको रोकने में हरिबोल बाबा प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री आलोक रंजन ने कहा कि अवैध खनन के जो भी मामले हैं उनका निस्तारण एक तय प्रक्रिया से तथा कानून व नियमों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने बाबा हरिबोल से आग्रह किया कि वे कोई भी ऐसा कदम न उठायें जो कानून की दृष्टि से सही न हो साथ ही कहा कि वे सरकार व प्रशासन द्वारा की जा रही प्रक्रियाओं पर विश्वास रखें और संयम रखें। श्री रंजन ने कहा कि किसी भी समस्या को सही तरीके से सुलझाने के लिए जो समय लगता है उसको ध्यान में रखते हुए धैर्य बनाये रखें।
पुलिस महानिरीक्षक श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान कानूनी रूप से होना चाहिये व उन्होंने बाबा हरिबोल से ऐसा कोई भी कदम न उठाने की अपील की जो कानून के दायरे से बाहर हो।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, एसडीएम वैर, कुम्हेर, डीग, कामां, खनन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।