जिला स्थापना दिवस समारोह- जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों समेत आमजन ने किया पुरातत्व संग्रहालय कालीबंगा का भ्रमण

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने पुरातत्व संग्रहालय कालीबंगा का भ्रमण किया।जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से म्यूजियम तक बस से यात्रा करते हुए कालीबंगा पहुंच कर पुरातत्व से संबंधित ज्ञानार्जन करते हुए जिले के 29 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में शिरकत की।
संग्रहालय पहुंचने पर बालिकाओं द्वारा जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उपखंड प्रशासनिक अधिकारी श्री रंजीत कुमार,तहसीलदार सुश्री आकांक्षा गोदारा एवं बीडीओ श्री शंकर धारीवाल ने अतिथियों को गुलदस्ते एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने हनुमानगढ़ जिले की ऐतिहासिक धरोहरों को विश्व प्रसिद्ध बताते हुए आमजन से भी समय-समय पर इनकी विजिट करने और इनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने स्थापना दिवस की मुबारकबाद देते हुए ऐतिहासिक धरोहरों से इतिहास की जानकारी मिलने एवं युवाओं में इतिहास के प्रति लालसा उत्पन्न होने की बात कही। संग्रहालय प्रभारी पुरातत्वविद श्री गोविंद मीणा ने म्यूजियम के प्रत्येक बालकोनी में संबंधित धरोहर से जुड़ी हुई जानकारी देते हुए उत्खनन स्थल एवं खुदाई के दौरान मिली हुई वस्तुओं के बारे में बताया। संग्रहालय भ्रमण के दौरान कर्मचारी अधिकारियों ने भी अपनी जिज्ञासाओं एवं ऐतिहासिक धरोहर से संबंधित प्रश्न पूछ कर सवाल जवाब किया।
इस दौरान संग्रहालय परिसर में कर्मचारी अधिकारियों के लिए कल्चरल एक्टिविटी का भी आयोजन हुआ। विजिट के दौरान संग्रहालय परिसर में बनाई गई रंगोली की भी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। आए हुए अतिथियों के लिए जलपान व प्रीतिभोज की भी व्यवस्था संग्रहालय परिसर में की गई।
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह, जिला परिषद सीओ अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडिशनल एसपी श्री जस्सा राम बोस, समेत लगभग सभी जिला जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती अमनदीप कौर, रावतसर सीओ सुश्री पूनम चौहान, बीसीएमओ डॉ मनोज अरोड़ा, सीआई श्री विजय मीणा,जिला परिषद डायरेक्टर श्रीमती प्रवीणा जगदीश मेघवाल, एडी.बीडीओ श्री हुकम सिंह राठौड़,वीडीओ श्री मनप्रीत सिंह सहित जिला,उपखंड स्तरीय कर्मचारी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।