स्वस्थ लीवर के प्रति किया जा रहा जागरूक
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। जिले में चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया गया। राजस्थान को अनिमिया मुक्त करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मंगलवार को शक्ति दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि शक्ति दिवस के दौरान बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं की अनिमिया की स्क्रीनिंग, हीमोग्लोबिन की जांच के साथ अनिमिया का उपचार किया गया और आयरन की टेबलेट्स का वितरण किया गया। इस दौरान उन्हें हैल्दी लीवर के प्रति भी जागरुक किया गया और स्क्रीनिंग की गई। लीवर को स्वस्थ रखने के तरीकों के बारे में बताते हुए उन्हें उचित खानपान के विषय मे जानकारी दी गई।
एसीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक मंगलवार को बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनिमिया की दर कम करने के लिए उनकी अनिमिया की स्क्रीनिंग व उपचार किया जाता है। इसमे बच्चों, किशोरी बालिकाओं, विवाहित महिलाओं, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं में अनिमिया मुक्ति के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। शक्ति दिवस पर हैल्दी लीवर कैम्पेन के अंतर्गत मरीजों की स्क्रीनिंग व उपचार भी किया जा रहा है।