विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर।अनुसूचित जाति विकास कोष एवं वाल्मिकी समुदाय विकास कोष वअन्य पिछडा वर्ग के लोग तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को अपने स्वरोजगार के लिए औजार आदि (TOOL KIT) के 5000 / – रु. प्रति व्यक्ति की सहायता प्रदान की जायेगी।
अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक रामदयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 में की गई बजट घोषणाओं में से अनुसूचित जाति विकास कोष एवं वाल्मिकी समुदाय विकास कोष एवं अन्य पिछडा वर्ग के जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में 60120/ रू. एवं ग्रामीण क्षेत्र 54300 /- रू. हो तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले ऐसे व्यक्तियों को अपने स्वरोजगार के लिए औजार आदि (TOOL KIT) के 5000 / – रु. प्रति व्यक्ति की सहायता प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति अपने दस्तावेज जैसे बैंक से प्राप्त मुद्रा ऋण की स्वीकृति आदेश की प्रति, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में 54300/- रू. एवं शहरी क्षेत्र में 60120/- रू. वार्षिक तक), औजार खरीदने का बिल की मुल प्रति, औजारों के साथ आशार्थी की फोटो, बैंक पास बुक की प्रति आदि के साथ अनुजा निगम नागौर के कार्यालय में जमा करवाकर उक्त योजना का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय परियोजना प्रबन्धक राज. अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम लि., कलेक्ट्रट कैम्पस, डीआरडी बिल्डिंग में दूरभाष नम्बर 01582-240052 पर सम्पर्क कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।