विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दिग्दर्शन संस्थान एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस (उर्जा उड़ान व यूनिवर्सल) क्लब बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में करियर गाइडेंस सेशन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के आयोजक मंडल एवं विषय विशेषज्ञों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
वाणिज्य विषय के विभिन्न विकल्पों पर सीएमए हरेंद्र कुमार पारीक एवं नंदकिशोर गोयल ने चर्चा की तथा सीए, सीएस के साथ नवीन सृजित कोर्स सीएमए को विस्तार से समझाया । डॉ अनिल हर्ष ने साइंस बायोलॉजी संकाय हेतु विभिन्न कैरियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला । प्रशासनिक सेवाओं में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को ज्ञानधारा इंस्टिट्यूट के निदेशक एवं कवि शेरूदान चारण ने मार्गदर्शित किया । मोटिवेशनल गुरु डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली ने करियर काउंसलिंग की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए आज के दौर में उपलब्ध अनेकानेक कोर्सेज में से विद्यार्थियों को अपने लिए हितकर कोर्स चुनने का तरीका बताया । डॉक्टर लालचंद बिश्नोई, सहायक निदेशक राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर ने इंजीनियरिंग के विभिन्न विकल्पों एवं निजी क्षेत्र में स्किल बेस्ड जॉब अपॉर्चुनिटी पर प्रकाश डाला । कम्युनिटी साइंस के विभिन्न विषयों एवं उनसे संबंधित रोजगार संभावनाओं को श्रीमती रूपल गुप्ता ने वर्णित किया । भारत को एक कृषि प्रधान देश बताते हुए एग्रीकल्चर के विभिन्न विकल्पों एवं सीमित क्षेत्र में फायदेमंद खेती से लखपति होने की तरकीब डॉक्टर नरेंद्र कुमार पारीक स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने बताई । लायंस क्लब यूनिवर्सल के श्री उमेश थानवी और मंजु पारीक ने ऐसे समाजोपयोगी कार्य की आवश्यकता पर बल दिया |
कार्यक्रम के अंत मे सभी विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह एवं करियर गाइडेंस मार्गदर्शिका श्री भंवरलाल पारीक, श्री ओम प्रकाश जोशी एवं श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रदान की गयी | दिग्दर्शन संस्थान के श्री शिवप्रसाद जोशी एवं दयाशंकर पारीक ने कार्यक्रम में पधारे सभी विशेषज्ञों, प्रायोजकों एवं विद्यार्थियों का आभार जताया । कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण एवं मंच संचालन श्री प्रशांत जोशी ने किया ।