विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दुनिया की पॉपुलर कला दीर्घा फ्री आर्ट गैलरी इटली में 29 जुलाई से 2 अगस्त 2022 तक लगने वाली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2022 में बीकानेर के 5 कलाकार दुनिया के=150 दिग्गज कलाकारों के साथ में शामिल हुवे हैं ।
फ्री आर्ट गैलरी के संस्थापक एंजो मरीना ने कलाकारों को इस बारे में मेल भेजकर बधाई दी ।
बीकानेर के जो कलाकार अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी 2022 में भाग लेंग उनमें डॉ, मोना सरदार डूडी, पोर्ट्रेट मास्टर कमल किशोर जोशी, योगेंद्र कुमार पुरोहित मुकेश जोशी सांची हर, श्री वल्लभ पुरोहित शामिल है ,इससे पहले भी ये कलाकार इटली 3 अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भी ये कलाकार भाग ले चुके हैं।
भारत के अलावा इटली , नाईजीरिया,अमेरिका , रूस युक्रेन,नेपाल,इंग्लैंड ,आदि देशों के 150 दिग्गज कलाकार सामिल है जो इस आर्ट शो के जरिए दुनिया में अमन चैन का संदेश आपनी पेंटिंग्स के जरिए देंगे ।
बड़े फ्री आर्ट गैलरी इटली के द्वारा इन कलाकारों का सम्मान भी किया जायेगा। कलाकारों का चयन न सिर्फ बीकानेर बल्कि देश व प्रदेश स्तर पर गौरव की बात है।