विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। 21 जुलाई। राज्य सरकार मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में बेहद गंभीर है। झुंझुनूं जिले के सहकारी समितियों के डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा ने बताया कि जिन निवेशकों द्वारा मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश की गई राशि के संबंध में राज्य सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है, वह समस्त निवेशक निवेश से संबंधित आवश्यक दस्तावेज शीघ्र ही उनके कार्यालय में पेश करें। ताकि बीयूडीएस एक्ट 2019 के तहत न्यायालय में परिवाद दायर करने की करने की कार्रवाई की जा सके। संदीप शर्मा ने बताया कि परिवादी को ऑनलाइन शिकायत की 3 प्रति और नोटिस की 3 प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और ₹100 के स्टांप पर शपथ पत्र समेत दस्तावेज जमा संबंधित दस्तावेज जमा कराने होंगे। अधिक जानकारी उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।