विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अछनेरा रोड स्थित बृज नगर कॉलोनी वार्ड नम्बर 49 के निवासियों द्वारा कॉलोनी की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी को दिया जिस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये।
बृज नगर विकास समिति के अध्यक्ष मोहरसिंह ने बताया कि बृज नगर की अधिकांश सडकें कच्ची एवं टूटी हुई हैं जिन पर बरसात के मौसम में निकलना बेहद ही दूसभर है साथ ही नाली न होने के कारण सारा गंदा पानी सडकों पर आ जाता है जिससे कॉलोनी के विद्यालय जाने वाले बच्चे एवं बुजर्ग अक्सर फिसल कर घायल हो जाते हैं साथ ही कॉलोनी में डाली जा रही सीवर लाईन एवं उनके चैम्बरों के 10-15 फीट गहरे गढ्ढे होने एवं सडकों की ठीक ढंग से मरम्मत न होने के कारण आमजन के साथ ही अवारा पशुओं क गिरने का डर रहता है तथा कॉलोनी के खाली प्लॉटों में जलभराव एवं कचरे के कारण अवारा पशु एवं जहरीले कीडे भी कॉलोनी में विचरण करते हैं साथ ही कॉलोनी में रोड लाईटें न होने के कारण भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।