अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के संचालन के लिए बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार,भीलवाडा। कार्यालय अल्पसंख्यक मामलात् विभाग, ने जिला मुख्यालय पर 50 बैडेड अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के संचालन के लिए किराये के भवन की उपलब्धता के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान ने उपस्थित गणमान्य अल्पसंख्यक सदस्यों से विभागीय दिशा-निर्देशानुसार किराये के भवन के विकल्प पर चर्चा की गई साथ ही विभागीय योजनाओं के संबंध में कार्यालय की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई। जिसमें मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत चयनित जिले के तीन मदरसे, व्यवसायिक एवं शिक्षा ऋण योजना, ऋण माफी योजना, लोक अदालत द्वारा 99 प्रकरणों का निस्तारण, केन्द्रिय प्रवर्तित पोस्ट मेट्रिक, मेरिट कम मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृति योजना, काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कुटी योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना व वर्तमान में प्रभावी एक मुश्त ऋण समाधान योजना की प्रगति के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय से सम्मानिय मंजू पोखरना, हाजी शरिफ पठान, रियाज पठान, मोहम्मद रफीक शेख, गुडविन मसीह आदि गणमान्य सदस्य तथा अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार रछोया उपस्थित थे।