विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। बच्चों में स्कूल रेडीनेस बढ़ाने और सामाजिक भावनात्मक विकास सहित सर्वांगीण विकास के उद्देश्य को सार्थक करने हेतु पिरामल फाउंडेशन फॉर एजुकेशन लीडरशिप, बगड़ द्वारा जिले की झुंझुनू ब्लाक के 200 आँगनवाड़ी केंद्र व कार्यकर्ताओं के लिए सामाजिक एवं भावनात्मक कौशल विकास पर आधारित 30 सप्ताह का पुस्तक का किट दिया गया।
जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी एवं उपनिदेशक महिला बाल विकास बिजेन्द्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में पुस्तको का किट पीरामल फॉउंडेश की प्रतिनिधि आरती शेखावत द्वारा झुन्झुनू की सीडीपीओ ज्योति रेप्सवाल को भेंट किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता संवर्धन हेतु समय समय पर कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।