मई 2015 झुंझुनूं सीएमएचओ रहते हुए साढ़े तीन लाख लोगों को तम्बाकू छुड़ाने की शपथ के साथ की थी मुहिम की शुरुआत
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर में संयुक्त निदेशक और झुंझुनूं के पूर्व सीएमएचओ डॉ एस एन धौलपुरिया को राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी का सदस्य नामित किया है । भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 20 जुलाई 2022 को जारी किये गए आदेश के अनुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्पूर्ण देश में प्रभावी क्रियान्वयन, मूल्यांकन, मॉनिटरिंग, तथा समीक्षा के लिए एक राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन एडिशनल डीडीजी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में किया गया है l
उल्लेखनीय है कि डॉ एनएन धौलपुरिया के राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नॉडल अधिकारी रहते हुए राजस्थान सरकार को वर्ष 2019 में विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस अवार्ड से सम्मानित किया गया था वर्ष 2022 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किए गए 100 दिवसीय तंबाक मुक्त राजस्थान अभियान की सराहना भारत सरकार तथा विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा की गई है तथा अन्य राज्यो को भी राजस्थान मॉडल के अनुसार एक्टिविटी इंप्लीमेंट करने के लिए भारत सरकार के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
डॉ धौलपुरिया ने बताया कि यह सम्पूर्ण राज्य के लिए प्रसन्नता का विषय है, हमारे माननीय मंत्री महोदय, शासन सचिव महोदय, मिशन निदेशक महोदय के लगातार मार्गदर्शन से ही राजस्थान राज्य को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता मिली है।
मई 2015 में झुंझुनूं से हुई थी शुरुआत– डॉ धौलपुरिया की तम्बाकू नियंत्रण की इस मुहिम की शुरुआत झुंझुनूं में मई 2015 से उनके सीएमएचओ झुंझुनूं के पद पर रहते हुए हुई थी। उन्होंने 14 अप्रेल से 13 मई 2015 तक तम्बाकू नियंत्रण को लेकर जनजागृति और कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही का एक माह का विशेष अभियान चलाया था जिसका समापन 13 मई 2015 को जिला मुख्यालय के सेठ मोतीलाल स्टेडियम में एक विशाल रैली का आयोजन कर रिकॉर्ड 3 लाख 47 हजार 467 लोगों को तम्बाकू उत्पाद छोड़ने के संकल्प पत्र भरवाये थे। तत्कालीन चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉड में जगह मिली थी। डॉ धौलपुरिया की यह मुहिम संयुक्त निदेशक और स्टेट नॉडल अधिकारी एनटीसीपी बनने के बाद भी जारी रही। विषय से गहरे जुड़ाव और प्रयासों के चलते उनके आज राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। डॉ धौलपुरिया के राष्ट्रीय स्तर पर नामित किये जाने पर जिले गणमान्य लोगों, अधिकारियों और समाजिक कार्यकर्ताओ ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।