भीलवाड़ा के आसमान पर ध्रुवी , 99.20 प्रतिशत अंको के साथ नम्बर वन

विनय एक्सप्रेस समाचार,भीलवाड़ा. कहते हैं पूत के पग पालने में ही नजर आ जाते हैं , कुछ ऐसा ही भीलवाड़ा की धुर्वी जैन को देखकर कहा जा सकता है । पहली क्लास से टॉप करने का जुनून आज दसवीं में भी कायम है । सी बी एस ई के घोषित परिणाम में ध्रुवी ने 99.20 प्रतिशत अंक हांसिल करते हुए भीलवाड़ा में सफलता के झंडे गाड़ दिए तो प्रदेश में अव्वल रहने के साथ ही देश भर में पांचवी रेंक हांसिल की है । आर सी व्यास कॉलोनी निवासी प्रोपेर्टी व्यवसायी प्रकाश जैन ( सिंघवी )  एंव जिला न्यायालय में रीडर सोनाली जैन की सुपुत्री एंव एस स्टीवर्ड मोरिस में अध्ययनरत धुर्वी ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजन एंव परिवार एंव मित्रों को देते हुए बताया कि सफलता को कोई शार्टकट नही है । प्रतिदिन 5 से 6 घण्टे एंव परीक्षा के समय 10 से 12 घण्टे नियमित अध्ययन से टॉप किया है । ध्रुवी के मुताबिक यह सफलता की पहली सीढ़ी है । उनका लक्ष्य जिला कलेक्टर बनना है । ध्रुवी वर्तमान में कोटा रहकर जेईई की तैयारी में जुटी है ।