नगर परिषद ने परीक्षा केन्द्रों के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था संभाली, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के बाहर लगाई हेल्प डेस्क
विनय एक्सप्रेस समाचार,हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के आह्वान पर जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने शनिवार और रविवार दो दिन तक रीट परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई। जिला कलेक्टर ने दो दिन तक सेवा में जुटी रहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि हनुमानगढ़ जिले में सामाजिक संस्थाओं ने जरूरत पड़ने पर हमेशा ही आगे आकर कार्य किया है। कोरोना काल के समय में मुख्यमंत्री जी के कोई भूखा ना सोए के आह्वान पर जिले में सैंकड़ों सामाजिक संस्थाएं आगे आईं थी। और किसी को भूखा नहीं दिया गया। अब रीट परीक्षा के दौरान भी इसी तरह का जज्बा इन सामाजिक संस्थाओं ने दिखाया। इसके लिए जिला प्रशासन इन संस्थाओं का आभार प्रकट करता है।
जिन सामाजिक संस्थाओं ने दो दिन तक लगातार विद्यार्थियों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की व्यवस्था की। उनमें मक्कासर गांव के सभी लोगों के सहयोग से – युवाओं की टीम ने मक्कासर स्थित परीक्षा केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास टेंट लगाकर दो दिन तक विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए चाय, नाश्ते व खाने की निशुल्क व्यवस्था की। साथ ही एसकेडी यूनिवर्सिटी के बाहर भी गांव के सभी लोगों के सहयोग से इसी प्रकार की व्यवस्था की गई।
टाउन में संत निरंकारी मंडल ब्रांच टाउन ने निरंकार भवन शंकर फिलिंग स्टेशन के पास रावतसर रोड़ पर दो दिन तक चाय, नाश्ते व खाने की टेंट लगाकर निशुल्क व्यवस्था की। सेवादार दो दिन तक नाश्ते, पानी, चाय व खाना खिलाने में बढ़चढ़ हिस्सा लेते नजर आए।
हनुमानगढ़ जंक्शन में कोर्ट रोड़ पर स्थित जाट भवन में विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ते, खाने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई। एसी हॉल में लड़के और लड़कियों को ठहरने की अलग अलग व्यवस्था की गई। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए जरूरत पड़ने पर वाहन व्यवस्था भी रखी।
जिले के लायंस क्लब, हनुमानगढ़ के पदाधिकारियों ने जंक्शन बस स्टेंड पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर दो दिन तक सुबह शाम चाय, नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की। इस क्लब ने रविवार को एसकेडी यूनिवर्सिटी के बाहर भी चाय, नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की। जंक्शन में कोर्ट रोड़ पर स्थित जांगिड़ धर्मशाला व टाउन में कोहला में स्थित जांगिड़ धर्मशाला में सुबह शाम चाय, नाश्ते व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई। जंक्शन में श्रीगंगानगर फाटक के पास स्थित व्यापार मंडल धर्मशाला में भी विद्यार्थियों व उनके परिजनों के ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई।
जंक्शन में राजीव गांधी स्टेडियम के पास श्री करणी चौक के पास स्थित अंबेडकर भवन में अंबेडकर नवयुवक संघ के द्वारा मात्र 100 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस पर विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ता खाना व ठहरने की व्यवस्था की।
श्री सनातन महावीर दल- टाउन बस स्टैंड के सामने स्थित इस धर्मशाला में 100 रूपए के रजिस्ट्रेशन फीस पर विद्यार्थियों के लिए सुबह शाम चाय, नाश्ता व ठहरने की व्यवस्था की गई। वहीं एक व्यक्ति ने गुप्तदान के रूप में ढाई हजार भोजन के पैकेट विद्यार्थियों व उनके परिजनों के लिए उपलब्ध करवाए।
बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन पर लगाई गई हेल्प डेस्क, परीक्षा केन्द्रों की दी जानकारी
जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से जंक्शन व टाउन बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के अलावा रोडवेज डिपो समेत महत्वपूर्ण अन्य स्थानों पर दो दिन तक हेल्प डेस्क लगा कर विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र समेत अन्य सहायता उपलब्ध करवाई गई। दिनभर इन हेल्प डेस्क पर शिक्षक, स्काउट गाइड व नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र बताने के अलावा सामाजिक संस्थाओं द्वारा चाय, नाश्ते, ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर की गई पीने के पानी की व्यवस्था
जिला कलेक्टर के निर्देश पर रीट परीक्षा के सभी 46 परीक्षा केन्द्रों के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से की गई।
ऑटो चालकों पर रखी गई नजर
जिला कलेक्टर के निर्देश पर डीटीओ, ट्रैफिक पुलिस ने इस बाबत बस स्टेैंड इत्यादि जगहों पर पूरी निगरानी रखी गई ताकि कोई ऑटो चालक अनावश्यक किराया न वसूले।