मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित करने का कार्य 1 अगस्त से शुरू होगा

विनय एक्सप्रेस समाचार,  जयपुर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 1 अगस्त से मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रित करने हेतु फॉर्म 6बी भरवाने का कार्य शुरू होगा। फॉर्म 6बी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध है। मतदाता द्वारा आधार की ऑनलाईन फिडिंग बीएलओ के माध्यम से GARUDA APP से करेंगे। मतदाता हेतु फॉर्म 6बी NVSP पोर्टल, वोटर हैल्पलाईन एप वोटर पोर्टल पर भी उपलब्ध होगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतदाता उक्त पोर्टल एवं एप के माध्यम से स्वयं भी फॉर्म 6 बी ऑनलाईन भरकर आधार की डिटेल अपडेट कर सकता है।उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 4 सितम्बर एवं 18 सितम्बर 2022 को समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक उपस्थित होकर मतदान केन्द्र पर आने वाले मतदाताओं का आधार कार्ड संख्या ऑनलाईन अथवा ऑफलाइन प्रक्रिया के अनुसार स्वैच्छिक आधार पर मतदाता पहचान पत्र में जोड़ने का कार्य करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता चौधरी ने बताया कि 15 से 31 अगस्त तक दोपहर 2ः00 बजे से प्रत्येक बीएलओ अपने विधानसभा क्षेत्र में ऑनलाईन अथवा ऑफलाइन प्रक्रिया के अनुसार स्वैच्छिक आधार पर फॉर्म नम्बर 06-बी में चाही गई आधार कार्ड से संबंधित सूचना एकत्रित करने का कार्य करेगें।