विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पहला सुख निरोगी काया है। इस दिशा में उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत संस्थान द्वारा आमजन को स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया गया है। ये उद्बोधन मुख्य अतिथि डॉ.जयकिशन सुथार, सीटीवीएस, हार्टसर्जन ने संस्थान कार्यालय में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा समापन समारोह में व्यक्त किए।
डॉ.सुथार ने कहा कि बीमार व्यक्ति का ईलाज करने से महत्वपूर्ण है उसे बीमार न होने के लिए सजग करना। जब व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर स्वस्थ आदतों को अपनाता है तब एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। हमारे लिए गर्व की बात है कि बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति सामाजिक विकास के मुख्य आधार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति आमजन को जागरूक और सजग करने का महत्ती कार्य पिछले 5 दशकों से कर रही है। डॉ. सुथार ने कोविड-19 के संदर्भ में कहा कि कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाने के प्रति भी लोग सहज बनें। महामारी या आपदा कोई भी हो हमें जितना दुःखी करती है उतना हमें भविष्य के लिए तैयार भी करती है।
आयोजन के अध्यक्षीय उद्बोधन में जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री अविनाश भार्गव ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए पिछले 8 सालों से आमजन का निरंतर उत्साह बढ़ा रहे हैं। इसी स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही संस्थान द्वारा संपूर्ण जिले की शहरी कच्ची बस्तियों और गांव-गांव तक स्वच्छता पखवाड़े को प्रतिवर्ष पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है।
अपने आशीर्वचन में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. ओम कुवेरा ने कहा कि हमारी परम्पराएं हमें स्वच्छता के प्रति निरंतर सजग, सचेत और सक्रिय करती हैं। हमारे विभिन्न त्यौंहारों की तैयारी स्वच्छता अभियान से ही शुरू होती है। डॉ. कुवेरा ने विभिन्न उदाहरणों से बताया कि किस तरह उच्च पदों पर आसीन व्यक्तित्व अपने गली-गुवाड़, गांव आदि की स्वच्छता के लिए नियमित श्रमदान करते हैं।
संस्थान के निदेशक ओम प्रकाश सुथार ने कहा कि कोई भी अभियान बिना जनसहभागिता, बिना सामुदायिक सक्रियता के सफल नहीं हो सकता। इस स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम भी जनसहभागिता से ही सार्थक रूप में आयोजित हो सके। इस स्वच्छता पखवाड़े के सभी सहयोगियों एवं सहभागियों को कोटिशःसाधुवाद।
संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी श्री महेश उपाध्याय ने पावरपोइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की एक झलक दिखाकर स्वच्छता पखवाड़े की सार्थकता को अभिव्यक्ति दी।
मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों के सहयोगी एवं सहभागी महानुभाव, संदर्भ व्यक्तियों में से रेशमा वर्मा, प्रीति व्यास, दरविन्दर, खुश्बू, नीतू चौधरी, संतोष बाहेती, गीता कच्छावा, आशा जोशी, लक्ष्मीकांता, सुरमिला, कविता, शकुंतला आदि को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस क्रम में कोरोना जागृति पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम दिशा भाटी, द्वितीय शहनाज, तृतीय अंकिता जाजड़ा एवं सांत्वना भगवती और स्लोगन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम किरण कंवर, द्वितीय भावना खत्री एवं तृतीय अनीता लूणू, सांत्वना सविता कश्यप और डिजाइनर मास्क प्रतियोगिता में प्रथम डिम्पल नायक, द्वितीय डिम्पल, तृतीय जयश्री सांत्वना लतिका स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में संस्थान परिवार के तलत रियाज, उमाशंकर आचार्य, विष्णुदत्त मारू एवं श्रीमोहन आचार्य आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
संस्थान के लेखाकार लक्ष्मीनारायण चूरा ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी संस्थान की कार्य-गतिविधियों को सफल बनाने में सहयोग करते रहें।