मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य भवन सभागार में बैठक
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर नागौर जिले में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन में चलाई जा रही मुहिम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है।
जिले में सभी राजकीय विद्यालयों व निजी विद्यालयों, राजकीय कार्यालयों, चिकित्सा संस्थानों को तम्बाकू निषेध क्षेत्र घोषित करने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में इससे संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी मुहिम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य भवन में तम्बाकू युक्त उत्पादों से जुड़ी कंपनियों के थोक विक्रेताओं की बैठक रखी गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने तम्बाकू पदार्थ युक्त उत्पादों के थोक विक्रेताओं को कोटपा एक्ट के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए और उन्हें नशा मुक्त भारत अभियान में जुड़कर आमजन को जागरूक करने की बात कही।
एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान ने बताया कि स्कूलों में एंटी टोबेको कैम्पेन के साथ-साथ हर माह की अंतिम तारीख को नो टोबेका डे मनाया जाता है। इस दिन जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर खुले में तम्बाकू उत्पादों का प्रदर्शन व विक्रय नहीं किया जाना है, जिसकी पालना तम्बाकू उत्पादों के थोक विक्रेताओं और रिटेलर्स आदि को करना है।
बैठक में मौजूद तम्बाकू युक्त पदार्थों एवं उत्पादों के थोक विक्रेताओं ने यह संकल्प किया कि 18 साल से कम उम्र के किसी भी किशोर को तम्बाकू युक्त पदार्थ का विक्रय नहीं करेंगे और ना ही किसी भी करने देंगे। इसके अतिरिक्त सभी विक्रेता अपने व्यापारिक संस्थान और आसपास के क्षेत्र में तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देंगे और नशा मुक्त भारत अभियान का पूरा प्रचार-प्रसार करेंगे।