हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने बुधवार को वीड़ियो कॉन्फ्रेंसिंग से महत्वपूर्ण एजेंडा पर जिला स्तरीय बैठक ली ।
जिला कलक्टर ने गोवंश में फेल रही लम्पी स्किन डिजीज वायरस की रोकथाम के लिए जिले के सभी पशुओं का सर्वे कर मेडिकल स्क्रीनिंग जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिवस में जिले की सभी गोशालाओं का सर्वे किया जाना सुनिश्चित करे व लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं को आईसोलेट कर आवश्यक उपचार किया जाए जिससे की जिले में प्रभावी रोकथाम की जा सके ।
श्री मेहता ने मृत पशुओं के पशुपालन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार डिस्पोजल करवाने, आवश्यक दवाईयों का स्टॉक रखने व छिड़काव करवाने व आईईसी गतिविधियों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम द्वारा आमजन को जागरूक किये जाने के निर्देश दिए ।