विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वृद्धों एवं दिव्यांगों के लिए दो दिवसीय सहायक उपकरण निःशुल्क पंजीकरण सह-परीक्षण गुरुवार को अम्बेडकर भवन में प्रारम्भ हुआ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि वृद्धों एवं दिव्यांगों के लिए श्रवण यंत्र (कान की मशीन), नजर का चश्मा, छड़ी, ट्राईपोड, कैलिपर, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, बैशाखी, कृत्रिम पैर आदि सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए निःशुल्क पंजीकरण सह-परीक्षण शिविर (एसेसमेंट कैम्प) का आयोजन 25 जुलाई से जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में किया जा रहा है। इस श्रृंखला में दीनदयाल सर्किल स्थित अम्बेडकर भवन में दो दिवसीय शिविर गुरुवार को प्रारम्भ हुआ।
उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों के पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 60 या 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को आधारकार्ड, पासपोर्ट साइज फाॅटो, राशनकार्ड एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदेश तथा एडिप योजना के अन्तर्गत 40 या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, राशनकार्ड, निःशक्तता प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदेश की प्रति लानी होगी। शिविर में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) की टीम द्वारा सहयोग एवं सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। दो दिवसीय शिविर शुक्रवार को सम्पन्न होगा।