विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारिता विभाग के सौजन्य से स्थानीय टाउन हाॅल में महिलाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
इस कार्यक्रम का शुभांरभ नागौर नगर परिषद के सभापति श्रीमती मीतू बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार, जिला महिला एवं बाल-विकास परियोजना अधिकारी श्री दुर्गा सिंह उदावत, उपनिदेशक महिला बाल विकास सिकराम राम चैयल एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मां शारदा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बनाई गई रूपरेखा के अनुसार अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आगन्तुक अतिथियों का सम्बोधन कराया जाना प्रस्तावित था, परन्तु प्रदेश के पूर्व राज्यपाल महामहिम अंशुमानसिंह के देहावसान की सूचना मिलने के साथ ही विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा में तब्दीली कर इसे सादगीपूर्ण ढंग से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में सम्पूर्ण जिले से भारी संख्या में महिलाऐं और छात्र-छात्राऐं उपस्थित थी जिनके लिए कार्यक्रम को केवल मात्र उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान ही किया जाना तय किया गया।
इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली महिलाओं को सभापित श्रीमती मीतू बोथरा, अतिक्ति जिला कलक्टर मनोज कुमार ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल, जिला महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गासिंह उदावत, श्रीमती वृन्दा सिंह एसोसिएट प्रोफेसर के सानिध्य में अनेक महिलाओं का प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली महिलाऐं पुलिस अधीक्षक कार्यलय, जिला परिषद, महिला अधिकारिता विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि विस्तार, माड़ीबाई राजकीय कन्या महाविद्यालय, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, रोजगार, रतन बहन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जिला कलक्टर(भू-अभिलेख), जिला शिक्षा अधिकारी, बालविकास परियोजना एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा अनुशंसित कर भेजी गई उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान सम्मिलित था।
सम्मानित की गई महिलाओं में दो सरपंच जिनमें ग्राम पंचायत रसाल (कुचामन सिटी) की श्रीमती राजेश्वरी देवी एवं भूणी (नावां) की सरपंच श्रीमती मंजू कुमारी, सीएचसी कुकनवाली की श्रीमती शीला राजोरीया नर्स प्रथम, जेएलएन चिकित्सालय नागौर की एन्स्थीसिया डाॅ. सुष्मना हर्ष एवं स्टाफ नर्स प्रथम श्रीमती पुष्पा काला, काउंसलर श्रीमती दौलत कुमारी, पुलिस विभाग की हैड़ काॅन्स्टेबल श्रीमती रतन देवी, कृषि विस्तार विभाग नागौर की सहायक कृषि अधिकारी श्रीमती ममता फगोडिया,
श्रीमती करिश्मा यादव, श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती प्रियंका जाखड़ व कृषि पर्यवेक्षक श्रीमती ममता कुमावत तथा श्रीमती हंसा यादव, माड़ीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय नागौर की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा संगीता व सुशीला, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अगरोट (डीडवाना) की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मंजू पूनिया, नागौर पटवारी श्रीमती चंचल तेजी व सरोज जांगू, नावां पटवारी श्रीमती पूजा मौर्य, गोठड़ा पटवारी श्रीमती शर्मिला चैधरी, बिचावां पटवारी श्रीमती सुमन भींचर तथा स्वतंत्र एवं गणतंत्र दिवस पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करने के लिए श्रीमती रेणु सैनी, श्रीमती नीतू सोनी, श्रीमती निशा सोनी, श्रीमती निकिता सोनी, श्रीमती सुमित्रा सोनी, श्रीमती रेशम, श्रीमती कोमल सैन, श्रीमती शारदा चावला व श्रीमती अंजु को तथा पति के देहावसान हो जाने के बावजूद सात सदस्यों के बड़े परिवार को पशु पालन कर भरण-पोषण कर एवं बेटियों को शिक्षित कर समाज में उत्कृष्ट उदाहरण देने के लिए वीर तेजा काॅलोनी की श्रीमती कस्तुरी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री पदमाराम सहित अनेक महिलाओं का सम्मान हुआ।
कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार ने आगुन्तक अतिथियों एवं महिलाओं को सादगीपूर्ण मनाऐ जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाऐं दी और आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में अपने क्षेत्रों में और अधिक उल्लेखनीय कार्य कर आगे बढ़ते हुए विभाग का मान बढ़ाने में सहयोग करें।