18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने की समीक्षा

एजेंडावार समीक्षा कर नियत समय मे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। आगामी 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाली 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के सफल आयोजन को लेकर चल रही पूर्व तैयारियों की गुरुवार को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने एजेंडावार समीक्षा कर नियत समय मे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारिया शुरू करने के निर्देश दिए ।

श्री मेहता ने जंबूरी में सहभागिता करने वाले लगभग 35 हजार संभागीयो के लिए आवास व अन्य गतिविधियों के लिए भूमि का समतलीकरण कर उपयोग योग्य बनाने , संभागीयो के लिए जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने , आगंतुक अतिथियों हेतु सड़क , स्टेडियम व एरिना निर्माण कार्य की समुचित व्यवस्था करने साथ ही साफ-सफाई ,समुचित सेनिटेशन व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्री ब्रजेश राय, जलदाय, विद्युत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ,स्काउट गाइड के सीओ श्री गोविंद मीणा सहित स्काउट गाइड के अधिकारी गण मौजूद रहे ।