विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जिले की पंचायत समिति वैर की ग्राम पंचायत चक धरसोनी और पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत चैंटोली में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कर उपस्थित विभागीय अधिकारियो को ग्रामीणजनों की समस्याओं को संवेदनशील होकर निस्तारण करने के निर्देश दिये।
संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा की राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अधिक से अधिक जनसमस्याओं का निस्तारण कर आमजन को राहत दिलायें जिससे उन्हें उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में अपनी शिकायतों को लेकर परेशान नहीं होना पडे। उन्होंने कहा कि जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिले के सभी विभागों के अधिकारी पूरी तैयारी करके आए जिससे जनसुनवाई में आने वाले आमजन के परिवादो का समय रहते हुए मौके पर ही निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरते अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा की राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर तक के व्यक्तियों की समस्याओं का आयोजित होने वाले शिविर और जन सुनवाई में अधिक से अधिक परिवादों का निस्तारण हो।
संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने आमजन से आग्रह किया कि वे जनसुनवाई में अपना परिवाद प्रस्तुत करते समय अपना मोबाईल नम्बर आवश्यक रूप से दर्ज करायें जिससे प्रकरण के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी जा सके। ग्राम पंचायत चक धरसोनी में आयोजित हुई जनसुनवाई के दौरान 54 परिवाद आए जिनमे से अधिकांश श्रमिक जॉब कार्ड एवं राजस्व सम्बन्धी नामांतरण प्रकरणों सहित लगभग दो दर्जन परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
आयोजित हुई ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में वैर एसडीएम मुनिदेव यादव पंचायत समिति वैर के विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।
इसके पश्चात संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं ग्राम पंचायत चेटौली की महिला सरपंच द्रौपति देवी गुर्जर की अध्यक्षता में चेंटौली स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर इंद्राज करे जिन समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध रूप से हो सके, समस्या का समाधान समय पर नहीं होता है उसके बारे में कारण बताते हुए अवगत कराना होगा। राज्य सरकार की ओर से आयोजित जनसुनवाई में ग्राम पंचायत चौटोली के अलावा सलेमपुर खुर्द, दीवली, बाछरेन, छौकरबाड़ा कला आदि गावो के ग्रामीण जनों ने भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा को पानी बिजली सड़क आम रास्तों के जल भराव और उनके अतिक्रमण किसानों की भू-राजस्व अभिलेख संबंधी समस्याओं को सुना तथा भुसावर तहसीलदार सुरेंद्र कुमार एवं भुसावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी मोहन मुदगल, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार सोनी को मौके पर ही परिवेदनाओं का निस्तारण कराया। इस जनसुनवाई में मुख्य रूप से पानी, बिजली, सड़क, आम रास्तों की सफाई, अतिक्रमण सहित 50 परिवेदनाएं जनसुनवाई में शामिल की गई।
ग्राम पंचायत स्तर की आयोजित जनसुनवाई में अधिकतर आम रास्तों के बदहाल टूटी सड़क, पानी, आम रास्तों पर अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा वही सड़क के किनारे बिना आवास के रह रहे गाडिया लुहारो ने अपने केलिए जमीन आवंटन की प्रार्थना पत्र पर उन्होंने कार्यवाही के लिए भुसावर के विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत की जनसुनवाई में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई जनसुनवाई में कृषि विभाग पशु पालन जलदाय विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी कार्मिक मोजूद रहे। जन सुनवाई में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भुसावर पुलिस सीओ निहाल सिंह, थानाधिकारी मदन लाल मीणा ग्रामपंचायत के ग्राम विकास अधिकारी अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जनसुनवाई में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, जिला रसद अधिकारी सुभाष गोयल, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता संजय, सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मानसिंह सोनी, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह, श्रम विभाग के संभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त ओपी सहारण सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी वैर मुनिदेव, विकास अधिकारी वैर सुरेश बागोरिया, तहसीलदार वैर भोलाराम, तहसीलदार भुसावर सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।