विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा को अवकाश पर भेजे जाने का विरोध दर्ज करवाने कांग्रेस पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी के नेतृत्व में जयपुर पहूंचा, यहां शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को आयुक्त की कुशल कार्यशैली से अवगत कराया, सभी पार्षदों ने मंत्री को अपना हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपते हुए कहा कि आयुक्त गोपाल राम बिरड़ा वर्तमान में बीकानेर की जनता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहें है, इससे राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को राहत मिल रही है अतः इनकी सेवाएं यथावत रखी जाए।
उल्लेखनीय है कि गोपाल राम बिरड़ा आयुक्त का पद भार संभालते ही शहर में अतिक्रमण, साफ-सफाई सहित अनेक जन उपयोगी कार्यों हेतु सक्रिय हो गये थे, इतना ही नहीं अवकाश के दिन भी आम जन की समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रयासरत रहते थे, बारिश के मौसम में स्वयं समस्याग्रस्त क्षेत्र के दौरे पर रहते थे। ऐसी स्थिति में काबिल अधिकारी को उसकी जिम्मेदारी से हटाना निश्चित रूप से बीकानेर व बीकानेर की जनता के लिए हितकर नहीं होगा।