सीवरेज जागरूकता अभियान के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  गंगाशहर क्षेत्र में सीवरेज जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बुधवार को राजकीय बालिका बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम समन्वयक विष्णु शर्मा ने बताया कि राजकीय बालिका बोथरा उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाशहर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् एवं पूर्व संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश सारस्वत थे।

प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए एसओटी टीम के सुनील लुणु ने बताया कि बच्चों में सीवरेज के रखरखाव को समझने की जिज्ञासा देखी गई, सीवरेज प्रक्रिया को चित्रों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की हूंस देखने को मिली । मुख्य अतिथि सारस्वत ने कहा कि रक्षाबंधन की पूर्वसंध्या पर सीवरेज विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला जाना, सारस्वत ने कहा कि विधार्थियों के माध्यम से गंगाशहर क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करना होगा जिससे सीवरेज की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच सकेंगी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाला प्रधान भारती शर्मा ने कहा कि छात्राओं द्वारा बनाये गये चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए उन्होंने कहा कि सीवरेज में रसोई का एवं अन्य कचरा नहीं डालें, उन्होंने कहा कि नालियाँ केवल बरसाती पानी के लिए ही है ।
सुनील लुणु ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापिका लीलावती खत्री,कल्पना अग्रवाल की देखरेख में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पच्चास संभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में
भानुप्रिया जाजड़ा प्रथम, रेणुका गहलोत द्वितीय एवं जयोति टाक तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सारस्वत ने पुरस्कार प्रदान किये ।

जागरूकता रथों की रवानगी


सीवरेज जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गंगाशहर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से सीवरेज जागरूकता रथों को बोथरा स्कूल से रवाना किया गया, जागरूकता रथ मुख्य बाजार होते हुए गौपेश्वर बस्ती से चोपडा स्कूल, नोखा रोड़, तुलसी समाधि स्थल से मुरलीमनोहर मंदिर क्षेत्र में भ्रमण के दौरान आमजनों को सीवरेज के रखरखाव के संबंध समझाईश की गई । एसओटी टीम के रामप्रकाश जाट, खेमचंद एवं महादेव माली ने विधार्थियों को आमजन को सीवरेज के रखरखाव संबंधी नारों के माध्यम से जागरूक किया तथा पेम्पलेट एवं स्टीकर वितरण किया ।