जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली।  जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा हैं कि इको टूरिजम के लिए उपखण्ड स्तर पर समितियों का गठन कर प्रस्ताव तैयार किए जाए साथ ही लेपर्ड कनेवजर क्षेत्र में सफारी गाईड लाईन के संबंध में एडवाइजरी जारी की जाए।

उन्होने कहा कि जवाई बांध पर आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुरूप लेपर्ड कंजर्वेशन के संबंध में प्रस्तावों के अनुरूप गाईडलाईन जारी कर उसकी अनुपालना सुनिश्चित कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की रोकथाम व संरक्षण के लिए जिलास्तरीय समिति में प्रस्ताव पारित करने के साथ ही आरा मशीन संचालन, जैव विविधता प्रबंध समितियों के गठन होना चाहिए।

उपवन संरक्षक शरथ बाबू ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी, अधीक्षण अभियंता जलदाय एवं जल संसाधन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, रिको, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सदस्य है यह समिति जिले में पर्यावरण सुरक्षा के लिए कार्य करती है।

इसी प्रकार मोर के शिकार पर रोक के लिए पुलिस विभाग, आरा मशीन संचालन के लिए जिला प्रमुख, पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियंता रूडिप, इंसपेक्टर फैक्ट्री व बायलर्स विभाग, इको टूरिजम समिति में सीईओ पर्यटन विभाग, जन जातिय कल्याण, बांगड़ म्युजियम संग्रहालयाध्यक्ष, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवंज ल संसाधन विभाग तथा उपवन संरक्षक वन्य जीव राजसंमद सदस्य है इसके साथ ही जैव विविधता प्रबंध समिति में उप निदेशक कृषि, सहायक निदेशक उद्यान, जिला आयुर्वेद अधिकारी, संयुक्त निदेशक पशु पालन, मत्स्य विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी ’काजरी, व्याख्याता जूलोजी व बोटनी बांगड़ महाविद्यालय को सदस्य बनाया गया है।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी मदन पंवार, उप महानिरीक्षक, उद्योग सैयद रज्जाक अली, कृषि विभाग के प्रभात रंजन एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।