ऊर्जा मंत्री भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत में 08 नवीन महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत

Bhanwar Singh Bhati

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उनकी अनुशंषा पर विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत में 08 नवीन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्वीकृत किये गये है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के बिन्दु संख्या 26 में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 02 हजार नवीन महात्मा गांधी विद्यालय स्वीकृति की घोषणा की गई थी, उसी अन्तर्गत उनकी अनुशंषा पर यह विद्यालय स्वीकृत किये गये है।

ग्राम पंचायत दियातरा, चारणवाला, बीकमपुर, कोटड़ी, अक्कासर, नोखड़ा, दासौड़ी एवं नगर पालिका क्षेत्र देशनोक में खुलेगें यह विद्यालय:- ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जिन 08 राजकीय विद्यालयों को महात्मा गांधी विद्यालयों में रूपान्तरित किया गया है उनमें रा.उ.प्रा.वि. एस.बी.आई. बैंक के पास दियातरा, रा.प्रा.वि. चारणवाला, रा.प्रा.वि. बीकमपुर-ए, रा.प्रा.वि. बेलदारों का बास कोटड़ी, रा.प्रा.वि. अक्कासर, रा.प्रा.वि. मोडिया नोखड़ा, रा.प्रा.वि. दासौड़ी, रा.उ.प्रा.वि. दुग्गड़ देशनोक शामिल है ।

ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि इन विद्यालयों का संचालन इसी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रारम्भ हो जायेगा वर्तमान सत्र में केवल कक्षा 1 से 5 में प्रवेश दिया जायेगा। भाटी ने कहा कि इन अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से गरीब, दलित, वंचित, अल्प संख्यक वर्ग के विद्यार्थियों का अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन का सपना साकार हो सकेगा । इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला का आभार व्यक्त किया है।

ऊर्जा मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत की शिक्षा का हो रहा काया-कल्प– ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि शिक्षा को सदैव प्राथमिकता पर रखते हुये उन्होंने यह प्रयास किया है कि, उनके विधानसभा क्षेत्र जिसे कभी शिक्षा में संभाग का सबसे पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था, उसकी तस्वीर बदले तथा क्षेत्रवासियों को विद्यालय एवं महाविद्यालय दोनों स्तरों पर राजकीय शिक्षा संस्थान उपलब्ध हो सकें, उनके प्रयासों को पर्याप्त सफलता भी मिल रही है।

क्षेत्र में अब तक 05 राजकीय महाविद्यालय, 28 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बड़ी संख्या में नवीन प्राथमिक विद्यालय भी स्वीकृत हो चुके है। जिससे श्रीकोलायत के शैक्षिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव एवं प्रगति हुई है।