हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बन राष्ट्र के प्रति जताएं सम्मान- संभागीय आयुक्त

स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए हर-घर तिरंगा लगाएं।

रविंद्र रंगमंच पर शुक्रवार को जिले के स्वयंसेवी संगठनों और युवा संस्थाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए संभागीय आयुक्त ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि लाखों राष्ट्र भक्तों के बलिदान से लम्बे संघर्ष के बाद हमें यह आजादी मिल सकी है। आज की युवा पीढ़ी आजादी के महत्व को पहचाने, इस उद्देश्य से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर-घर तिरंगा हर मन तिरंगा अभियान चलाया गया है।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक बीकानेर वासी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा झंडा लहराए और राष्ट्र के सम्मान में अपनी कृतज्ञता प्रकट करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह भी ध्यान में रखें कि झंडे की गरिमा बनी रहे।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सरकार और युवाओं के बीच सेतु के रूप में प्रशासन ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर संवाद स्थापित करने का निर्णय लिया है। समाज में शांति , सौहार्द बनाए रखने और सामाजिक विकास में दोनों पक्षों का अहम योगदान रहेगा।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, यूआईटी तहसीलदार कालूराम परिहार सहित विभिन्न अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ,एनसीसी , स्काउट एंड गाइड, एनएसएस और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।