विनय एक्सप्रेस समाचार, नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल तस्वीरों पर अपने पारंपरिक भगवा झंडे के स्थान पर तिरंगे का चित्र लगाया.
देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मन रहा है. ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाने का आग्रह किया है.
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राष्ट्रध्वज के प्रति संघ के रुख को लेकर उसकी आलोचना करते रहे थे. प्रधानमंत्री सहित अन्य भाजपा नेताओं द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में तिरंगा लगाने के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से भी पंडित नेहरू की एक तस्वीर डीपी में लगाई गई, जिसमें वह अपने हाथ में तिरंगा पकड़े हुए हैं.
इसके बाद कांग्रेस की ओर से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा था कि आरएसएस तिरंगे का सम्मान नहीं करता, इसलिए उसने अब तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाया है.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संघ का स्पष्ट जिक्र करते हुए इस महीने की शुरुआत में सवाल किया था कि क्या नागपुर में अपने मुख्यालय पर 52 साल तक राष्ट्रध्वज नहीं फहराने वाला संगठन अपने सोशल मीडिया खातों की प्रोफाइल तस्वीर पर तिरंगा लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र के आग्रह को मानेगा.
आरएसएस प्रचार विभाग के सह प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है.