लम्पी स्किन डिजीज: भामाशाह कुलरिया की ओर से उपलब्ध करवाई दवाईयां : पिता की पुण्यतिथि पर की थी घोषणा

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गोवंश के उपचार के लिए भामाशाह नरसी कुलरिया की ओर से भिजवाई गई दवाईयां रविवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश की मौजूदगी में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सौंपी गई।
उल्लेखनीय है कि भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया द्वारा अपने पिता संत दुलाराम कुलरिया की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर गोवंश के लिए 11 लाख रुपये की औषधियाँ देने की घोषणा की थी। इस श्रंखला में रविवार को लगभग 60 प्रतिशत दवाइयां उपलब्ध करवा दी गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्र के भामाशाहों से सहयोग की अपील की गई थी। इस पर भंवर, नरसी और पूनम कुलरिया ने अपने पिता की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर यह सहयोग उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि लंपी स्कीन रोग के विरुद्ध यह दवाईयां सहायक साबित होंगी।
इस दौरान पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार तथा भामाशाह प्रतिनिधि मांगीलाल मौजूद रहे।