विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लम्पीस्कीन रोग (गांठदार त्वचा रोग) एक संक्रामक रोग है । इस रोग के कारण पशुओं की त्वचा पर गांठें होती हैं।जो ये बीमारी अभी भारत के कई राज्यों में फेल रही है इस कारण से काफी जीव जंतुओं में ये रोग फेल रहा है और जीव हानि भी हो रही है।
इस रोग से गौ वंश के बचाव को लेकर अनेक सामाजिक संगठन अपने स्तर पर सेवा कार्य कर रहे हैं, इसी क्रम मे जय भवानी मंडल के अध्यक्ष जे एस लाल जी देरासरी,धनराज ओझा,
ब्रजरतन भदानी बजरंग जी सुंथार,शंकर महाराज,गणेश भादानी,अर्जुन जोशी,श्याम भादानी, गोरीशंकर जोशी, लक्ष्य देरासरी और अन्य सभी गौ भक्तो के द्वारा हल्दी घी और विभिन्न जड़ी बूटियों द्वारा हर्बल रोटी और लड्डू व कई अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा इलाज करवाया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष ने बताया की गौ माता के लिए राहत कार्य लगातार जारी रहेगा।