विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अण्डर सेकेट्री युवा मामले एवं खेल मंत्रालय मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राजलदेसर की स्थानीय भारतीय विद्यापीठ महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राजशेखर पुरोहित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नीरज कच्छावा के निर्देशन में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए युवाओं को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई गई.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजशेखर रोहित नहीं अपने उद्बोधन में युवाओं को जाति धर्म संप्रदाय क्षेत्र और भाषा के आधार पर भेदभाव ना करके सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नीरज कच्छावा ने बन बिना हिंसा के सभी प्रकार के आपसी मतभेद बातचीत और संवैधानिक मध्यमा से आपस में सुलझाने पर बल दिया। शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गादत्त नेहरा सोनू शर्मा मोहम्मद रमजान डॉ मनोज शर्मा और यशवंत सैनी भी उपस्थित रहे।