नाबार्ड के मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा सेडी संस्थान का भ्रमण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। नाबार्ड राजस्थान के मुख्य महाप्रबन्धक श्री बैज्जू एन कुरप (सीजीएम) एवम श्री रमेश महाप्रबन्धक (जीएम) द्वारा सेडी संस्थान जैतारण में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अवलोकन किया । मुख्य महाप्रबन्धक का सेडी संस्थान में सहायक महाप्रबन्धक श्री विनोद दाधीच (एजीएम) नाबार्ड एंव अम्बूजा सीमेन्ट फाउण्डेशन राबडियावास द्वारा संचालित सेडी संस्थान के प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सोलंकी, एवम सरल परियोजना के प्रोजेक्ट कोओडिनेटर श्री संजय जोशी द्वारा स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर श्री बैज्जू एन कुरप द्वारा नाबार्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का फीता काटकर उदघाटन किया तथा नवागंतुक प्रशिक्षणार्थियों को वेलकम किट प्रदान किया। मुख्य महाप्रबन्धक द्वारा सेडी संस्थान में चलाये जा रहे विभिन्न 11 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग ले रहे 260 प्रशिक्षणार्थियों से वार्ता कर विभिन्न जानकारी प्राप्त की साथ ही पूर्व में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र टूल किट वितरण किया गया एवम पुर्व प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियो द्वारा वर्चुअल और संस्थान में आकर अपने वर्तमान कार्य का अनुभव साझा किया। सभी प्रशिक्षणार्थियो का उत्साहवर्धन किया और आगामी भविष्य के बारे में बताया जिसमें मुख्यरूप से वर्चुअल बैकिग फाइनेंसियल इनक्लुजन में म्क्च् एवम ऋण पुन भुगतान ब्प्ठप्स् स्कोर के महत्व के बारे में बताया तथा लोजेस्टिक क्षेत्र में निकट भविष्य में काफी संभावना है । इस अवसर पर टीडीएफ, वाडी परियोजना की भी जानकारी साझा की गई ।

मुख्य महाप्रबन्धक को सहायक महाप्रबन्धक श्री विनोद दाधीच द्वारा नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । साथ ही सरल परियोजना के अन्तर्गत संचालित जल प्रबन्धन कार्यक्रम की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई जिसे उन्होने सराहा । इस अवसर पर सेडी संस्थान के श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी, श्री संजय जोशी सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।