विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेशभर मेंं सोमवार 22 अगस्त से डेंगू रोधी अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान में एंटीलार्वा, सर्वे, सैम्पलिंग और अन्य जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। डेंगू रोधी अभियान 22 अगस्त से प्रारंभ होकर आगामी 02 सितंबर तक चलेगा। सोमवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा अभियान संबंधी पोस्टर विमोचन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बारिश के पानी के ठहराव के कारण मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू रोधी अभियान का संचालन किया जाएगा।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विभागीय टीमें नियमित सर्वे, सोर्स रिडक्शन, एंटीलार्वा, लार्वा प्रदर्शन व एंटी अडल्ट गतिविधियों के आयोजन के साथ ही आमजन को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूक करेंगी। इसके साथ ही बुखार के रोगियों को चिन्हित कर सैंपल लिए जाएंगे।