लोकतंत्र का आधार है मतदान : पवन बोथरा,  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजलदेसर के स्थानीय भारती विद्यापीठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय था “स्वस्थ एवं निष्पक्ष मतदान प्रणाली” इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री पवन बोथरा थे। छात्रों को अपने उद्बोधन में श्री पवन बोथरा ने स्वस्थ एवं निष्पक्ष चुनाव प्रणाली का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय संबंधित उम्मीदवार की योग्यता को ध्यान में रखना चाहिए तथा प्रत्येक व्यक्ति को निर्भीक सत्तार योग्य व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए इसी अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री सोनू शर्मा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय में आयोजित होने वाले छात्र संघ चुनाव के परिणाम और उसके महत्व और उसके दोषों पर प्रकाश डाला। इसी अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजशेखर पुरोहित ने अपने उद्बोधन में छात्रों को जीवन के प्रत्येक स्तर पर होने वाले मतदान प्रणाली के बारे में अवगत करवाया और प्रत्येक व्यक्ति को अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा ताकि सही और योग्य व्यक्ति का चुनाव किया जा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज कच्छावा ने छात्रों को छात्र संघ चुनाव में होने वाली प्रत्येक गतिविधि के बारे में बताया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री दुर्गादत्त नेहरा श्री यशवंत सैनी श्री भगवती प्रसाद आदि उपस्थित थे।