कृषि को आत्मानिर्भर कृषि में बदलने के लिए कृषक उत्पादक संघठन (एफपीओ)की अहम् भूमिका

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर के मुंडवा ब्लॉक के ग्राम रुन में केंद्रीय योजना के अंतर्गत बने एफपीओ ‘मूंडवा एग्रो फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड’ के किसानो के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन सीबीबिओ सीर्ड द्वारा किया गया तथा डीडीएम नाबार्ड मोहित चौधरी ने मीटिंग में भाग लेते हुए किसानो को बताया के भारत सरकार की इस योजना के तहत किसानो को साथ लेकर कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की परिकल्पना की गयी है।

एफपीओ का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को अधिकतम करना है और ऐसा करने के लिए, वे ऐसी सेवाएं और गतिविधियां प्रदान कर सकते है जैसे की गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सामग्री जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि की थोक दर पर आपूर्ति, कम लागत पर सफाई, ग्रेडिंग पैकिंग, भंडारण और रसद जैसी मूल्यवर्धन सुविधाएं प्रदान करता है।

यह एफपीओ मुख्य तौर पर पानमेथी के प्रसंस्करण तथा मार्केटिंग पर काम करेगा ।इसके साथ ही यह किसानों की उपज को किसानों के फार्म गेट से बेचने को बढ़ावा देगा जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। एफपीओ से जुड़े किसानो ने बताया के बिचोलियो को दूर करते हुए एफपीओ किसानो को सीधे अपने उत्पादन की मार्केटिंग करने का मौका देगा। इससे आपूर्ति श्रृंखला कम होगी और तदनुसार विपणन लागत कम हो जाएगी जिसके परिणामस्वरूप किसानों की बेहतर आय होगी।