विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु अधिकारी डॉ दयानंद सिंह ने शिशु स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, टीकाकरण की समीक्षा की। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने परिवार कल्याण कार्यक्रम, एंक्वास कार्यक्रम की समीक्षा की।
बैठक में सीएमएचओ ने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में जांचों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने, अब तक छुटे लोगो का कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगाने, दवा योजना के सफल क्रियान्वयन करने, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच की योजनाओं में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। साथ ही ओलंपिक ग्रामीण खेल आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया गया।
उन्होंने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया कि इन ग्रामीण ओलम्पिक खेल स्थलों पर कोविड टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है, साथ ही चिरंजीवी योजना की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा लोगो के रजिस्ट्रेशन करने है। बैठक में सभी बीसीएमओ, बीपीएम, शहरी यूपीएचसी प्रभारी, एमएनजेवाई के चंद्रमोहन अग्रवाल,सभी ब्लॉक व सीएमएचओ ऑफिस के सांख्यकी अधिकारी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।