विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का शुक्रवार को गड़ियाला फांटा स्थित मैसर्स सालासर कॉटन मिल्स में कॉटन मिल्स के पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
यह मिल्स वर्तमान में निर्माणाधीन है। भाटी ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर की इस कॉटन मिल्स में स्थानीय नागरिकों को रोजगार दिया जाए। निजी क्षेत्र का विकास में उतनी भूमिका है जितनी सरकार की। उन्होंने इस मिल्स की लागत व उत्पादन क्षमता की जानकारी ली और कहा कि गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर कोलायत क्षेत्र को देश में पहचान दिलाएं, ऐसी उम्मीद करता हूं।
इस अवसर पर सालासर कॉटन मिल्स के शिव प्रसाद बंग व नवल किशोर मणिहार ने बताया कि यह मिल्स राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड जयपुर द्वारा संचालित है तथा राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि प्रोत्साहन नीति 2019 के अंतर्गत शुरू की जा रही है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोहन राम चारण, रूपाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच दियातरा रामनारायण, गडियाला सरपंच रामेश्वर भूतड़ा, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी,अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम राजेन्द्र सिंह मीना तहसीलदार सुल्तान सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।