किसान को सुगम मार्ग मुहैया करवाना सरकार का संकल्प: बेनीवाल

शेरेरा से गुसाईसर मार्ग संपर्क सड़क का लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-हेमेरा। रिपोर्ट भैरा राम तर्ड।पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार गांव ढाणी को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. इसके लिए पूरी कार्ययोजना के मुताबिक काम हो रहा है. किसान को उसकी फसल सहित अन्य सामान वाहनों में ले जाने के लिए सुगम मार्ग मिले, यही सरकार की भावना है.


बेनीवाल शुक्रवार को शेरेरा गांव में आयोजित ग्रामीण संपर्क सड़क के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गांव ढाणी को मंडी से जोड़ने के लिए नई सड़के वर्तमान कांग्रेस राज में अलग-अलग जगह बनी है. सरकार के इसी काम की पालना लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में भी किसानों को देखने को मिली है. वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि शेरेरा से गुसाईसर मार्ग पर बनाई गई इस सड़क से किसान भाइयों को बहुत फायदा होगा.

बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कार्यक्रम में किसान भाइयों को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त सड़क पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल की अनुशंसा पर कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बनवाई गई है.

शेरेरा सरपंच मनीषा देवी गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बीकानेर कृषि उपज मंडी सचिव नवीन गोदारा ने भी विचार व्यक्त किए ।

सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम में शेरेरा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ गोदारा नोरंगदेसर सरपंच भगवानाराम, मूंडसर सरपंच केदारमल ओझा, मालासर सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वरलाल गोदारा, कृषि मंडी के अधिशासी अभियंता रिछपाल पूनिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गंगाराम मूंड शेरेरा उपसरपंच ताजाराम मूण्ड, राजूराम जांगू, मूलाराम जाखड़, भूराराम शर्मा सहित बड़ी संख्या में शेरेरा, गुसाईसर व राणीसर के ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।