विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि योजना के तहत विनिर्माण इकाई हेतु अधिकतम 50 लाख तथा सेवा क्षेत्र इकाई हेतु अधिकतम 20 लाख रुपए बैंक के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके लिए योजना की वेबसाइट से वांछित दस्तावेज सहित अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत लाभार्थी को श्रेणी के अनुसार 15 से 35 प्रतिशत का अनुदान देय है। आवेदक अधिक जानकारी कार्यालय समय में रानी बाजार स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।