विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर मरूधरा के तत्वाधान में आयोजीत रोट्रेक्ट प्रान्त 3053 के प्रांतीय सम्मेलन “दिशा-आभार-जज़्बा” का समापन रोटरी भवन , सार्दुल गंज में हुआ।
क्लब अध्यक्ष मणिशंकर ओर सचिव निधीशंकर ने बताया कि पिछले 2 दिनों में प्रान्त में पिछले पूरे साल हुए क्लब कार्यो को सम्मानित किया गया, उसके बाद वर्तमान साल के सभी क्लब के अध्यक्ष और सचिव के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया तथा अगले दिन प्रान्त के DRR और क्लब अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र जोशी और सह सयोजक विनय बिस्सा ने बताया कि अंतिम दिन मुख्य कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अथिति नवलेश्वर महारेव मठ के महंत श्री विमारशानंद जी महाराज थे जबकि विशेष अतिथि के रूप के रोटरी प्रान्त 3053 के प्रांत पाल श्री राजेश चुरा रहे।
जोशी ने कहा कि प्रान्त के DRR दीपेंद्र जादौन और उनकी टीम को शपत पूर्व प्रान्तपाल श्री अरूण प्रकाश गुप्ता ने दिलाई साथ ही क्लब अध्यक्ष मणिशंकर ओर उनकी टीम को शपथ को इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य और रोटरी रॉयल के अध्यक्ष श्री मनोज कुड़ी ने दिलाई।
साथी रोट्रेक्ट मेहुल ने बताया दो दिन चले रोट्रेक्ट 3053 के इस महासम्मेलन में पूरे प्रान्त के रोट्रेक्ट साथियों ने हिस्सा लिया जो कि राजस्थान से बीकानेर, जोधपुर,अजेमर,अलवर,भिवाड़ी ओर मध्यप्रदेश से ग्वालियर, मुरैना दतिया और अन्य जगह से शामिल हुए थे।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र सिंह जी ने बताया कि बाहर से पधारे सभी साथियों के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रायसर स्थित भाटी रायसर कैम्प रखा गया जिसमें वहाँ मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिंगर सरवार खान और सरताज खान रहे जिन्होंने वहां अपनी प्रस्तुति दी।
2 दिन चले इस कार्यक्रम में दोनों दिनों तक सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष द्वारा किया गया। दो दिन तक चले इस अंतराज्यीय कार्यक्रम में बीकानेर के प्रचलित तथा मसहुर उद्योग जैसे बीकाजी ग्रुप, जीनोवा सोलर, बिकालाल आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया !
विदित रहे कि रोटरी एव रोट्रेक्ट परिवार सदैव ही युवाओं के विकास हेतु अनेक कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है।