राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के प्रथम चरण का हुआ समापन

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत सांपा के इंद्रानगर में आयोजित समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। ग्रामीणों व खिलाड़ियों की मांग पर विद्यालय परिसर खेल मैदान के बाउंड्री वॉल बनाने की दी सहमति 29 अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम के प्रथम चरण का गुरुवार, 1सितम्बर को समापन हुआ।


जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ग्राम पंचायत सांपा के इंद्रानगर में आयोजित समापन कार्यक्रम में पहुंचे। जिला कलक्टर ने खेल मैदान में आयोजित खेल गतिविधियों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों व खिलाड़ियों की मांग पर खेल मैदान के बाउंड्री वॉल बनाने की सहमति जाहिर की। इस पर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का आभार व्यक्त किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर आयु वर्ग के खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी ना किसी खेल से जुड़ाव रखना चाहिए खेलो से शारीरिक के साथ ही मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने सांपा ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों के लगभग 600 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने पर विद्यालय स्टाफ व जनप्रतिनिधियों की सराहना की।

खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित
जिला कलक्टर ने विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विजेता बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण खेलो में भाग लेना है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने खेल मैदान परिसर में पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया, जिला खेल अधिकारी श्री लहरीदास वैष्णव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपुरोहित, पाली पंचायत समिति प्रधान श्रीमती मोहनी देवी, स्थानीय सरपंच श्रीमती धापू देवी, समाजसेवी श्री धर्माराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी व ग्रामीणजन मौजूद रहे।