राज्यपाल श्री मिश्र की पाली यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक

यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के मुख्य आतिथ्य में शनिवार, 3 सितंबर को पाली जिले के जाडन में स्थित महावीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस कॉलेज में 25वे महावीर पुरुस्कार का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम आयोजित होगा।

कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगणों की बैठक ली।

जिला कलक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारीगण अतिरिक्त जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाएं निर्धारित समय एवं पर्याप्त समय पूर्व प्राथमिकता देते हुए सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यपाल श्री मिश्र की यात्रा से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त हो एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।