रोटरी मरूधरा की अनूठी पहल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरूधरा द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम ‘जीवन की प्रथम गुरु…”माँ” का सम्मान’ में बीकानेर संभाग की 42 माताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रोटे. राहुल माहेश्वरी ने जानकारी देते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम में रोटरी मरूधरा क्लब द्वारा 42 माताओं का शॉल ओढ़ाकर व एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इनमें कुछ महिलाये वे हैं जिन्होंने अपनी जमा पूंजी के सदुपयोग हेतु कोई सेवा कार्य हेतु रोटरी मरूधरा को दी, कुछ वे महिलाये थी जिन्होंने अपने संस्कारो से अपने बच्चो को इस मुकाम तक पहुचाया की वे आज समाज मे रहकर समाजिक सेवाओ में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाते हैं।
कार्यक्रम से पूर्व आर्ट ऑफ लिविंग के समेरु गायक श्री महेंद्र जी सारस्वत व टीम द्वारा संगीत संध्या भी आयोजित की गई, जिसमे सम्पूर्ण भजन गुरू व माता पर आधारित थे। सम्माननित होने वाली इन महिलाओं को इनके पूरे परिवार के साथ स्टेज पर आमंत्रित किया गया था।
क्लब ट्रेनर रोटे. एड. पुनीत हर्ष ने बताया कि क्लब अध्यक्ष रोटे. कैलाश कुमावत, सचिव रोटे. प्रेम जोशी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमल बहन ब्रह्माकुमारीज बीकानेर, समाज सेविका श्रीमती सीमा बोथरा एवम रोटरी प्रान्तपाल श्री राजेश चुरा, समाज सेवी भरी त्रिलोक बाफना, श्री संतोष बांठिया थे जिन्होंने सभी माताओं का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में व्यवसायी श्री चम्पालाल जी गेदर परिवार द्वारा बीकानेर के अतिव्यस्तम इलाके में बड़ी व सुसज्जित प्याऊ बनवाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल अरुण प्रकाश जी गुप्ता, अनिल जी माहेश्वरी, मनमोहन जी कल्याणि, विजय कुमार जी हर्ष, क्लब उपाध्यक्ष शकील अहमद, सहसचिव अमित नवाल, ओम बिहाणी, डॉ. अम्बुज गुप्ता, शिवेंद्र दाधीच, अनीश अहमद, अनिल भंड़ारी, मनमोहन सिंह, हिमांक नवानी, अभिषेक दवे, कैलाश प्रजापत, सुधीर भार्गव, गोविंद कल्याणि इत्यादि व आमजन मौजूद रहे।
मंच संचालन ज्योति प्रकाश रँगा व एड. पुनीत हर्ष ने किया