श्रेष्ठ कार्य करने वाले गुरुजनों का किया सम्मान
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में सोमवार 5 सितम्बर को राज्य महीला आयोग की सदस्य एवं पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि जैसलमेर प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल ने शिक्षक
अतिथियों द्वारा कक्षा 9 से 12 वर्ग में मतलब खां वरिष्ठ अध्यापक, राउमावि रीवड़ी, पंचायत समिति फतेहगढ कक्षा 6 से 8 वर्ग में भागीरथ वरिष्ठ अध्यापक राउप्रावि भींयासर, पंचायत समिति फतेहगढ एवं कक्षा 1 से 5 वर्ग में स्वरुप सुथार, अध्यापक, राप्रावि दो एमडी महोदव नगर पंचायत समिति मोहनगढ को अतिथियों द्वारा माला पहनाकर श्रीफल भेंट किया एवं प्रशस्ति पत्र के साथ ही स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कृत राषि के चैक प्रदान किये।
सम्मान समारोह के दौरान उपजिला प्रमुख भूपेन्द्र बारुपाल, प्रधान पं.स. जैसलमेर रसाल कंवर, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, सीबीईओ जैसलमेर बलवीर तिवारी, सीबीईओ सम भेराराम गेंवा, प्रधानाचार्य राउमावि जैसलमेर सायना खातून विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इसके साथ ही शिक्षाविद् उपस्थित थे।
इस दौरान सहायक निदेशक समसा जैसलमेर प्रभुराम राठौड़ ने कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन पेश किया। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में भेराराम एपीसी, रेंवताराम, नरेष केवलिया, प्रेमाराम पीईओ, प्रीतमराम यूपीसी ने पूरा सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता आरती मिश्रा व विजय बल्लाणी ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद् राणाराम सुथार, प्रतापाराम रामगढ, शैतानसिंह पूनमनगर, महेश बिस्सा, अचलाराम गेंवा, बूटाराम, कंवराराम, मिश्रीसिंह, राजेश मोर्य, विनोद बिस्सा, सुरेष देवपाल, सरोज गर्ग के साथ ही अन्य षिक्षाविद् एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।