विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के निर्देश पर प्रशिक्षणाधीन पटवारियों द्वारा शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध मे सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है।
डॉ नीरज के पवन ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों के ग्रुप बनाकर सड़कों का चयन करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की फोटो के साथ सूचना संकलन करवाने के निर्देश दिए थे।
इन आदेशों के अनुपालना में क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हीकरण करते हुए फोटोग्राफ्स के साथ सूचना संकलित करवाई गई है। यह रिपोर्ट गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत कर दी गई।
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की विभिन्न सड़कें सड़कों की मरम्मत निर्माण के लिए दीपावली तक दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
संभागीय आयुक्त ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों से सार्दुल सिंह सर्किल से महात्मा गांधी रोड तक स्थित दुकानों का सर्वे करते हुए भी सूचनाएं संकलित करवाने के निर्देश दिए थे इसकी अनुपालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी गई है।