विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना का जिला स्तरीय शुभारम्भ 9 सितम्बर को नगर परिषद् झुन्झुनू की सभापति नगमा बानो एवं जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा किया जावेगा। नगर परिषद आयुक्त और एसडीएम शैलेष खैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित पार्षदगण एवं जन प्रतिनिधि मौजुद रहेगें।
इसके पश्चात झुन्झुनू शहर के चिन्हित कार्य का शुभारम्भ वार्ड नं. 58 में मेडतनी जी बावड़ी के पास दोपहर 01:00 बजे किया जावेगा। शुभारम्भ की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्य योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये झुन्झुनू नगर परिषद् तथा 11 नगर पालिकाओं में कुल 405 प्रकार के कार्यों हेतु कुल 2627.14 लाख रू. की प्रशासनिक एवम वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें कुल 8,41,979 मानव दिवस सृजित किये गये है। अब तक कुल 3862 जॉब कार्ड जारी किये जा चुके है।