हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय ‘‘ई-गर्वनेंस फॉर अरबन डवलपमेन्ट‘‘ प्रशिक्षण सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के शहरी विकास केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘‘ई गर्वनेंस फॉर अरबन डवलपमेन्ट‘‘ प्रशिक्षण शुक्रवार को कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। इसमें 10 विभागों के लगभग 25 अधिकारियों ने भाग लिया और राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ई-गर्वनेंस के माध्यम से कार्य के विस्तार में प्रशिक्षण लिया, जिससे आम लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सके।

ई-गर्वनेंस के द्वारा कार्य कर रहे विभिन्न विभागों के विषय विशेषज्ञों ने अपने पी.पी.टी प्रजेन्टेशन के माध्यम से यह बताया कि ई-गर्वनेंस के माध्यम से कार्य करना बहुत आसान हो गया है तथा कार्य का परिणाम भी तत्काल सामने आता है। शहरी क्षेत्रों में चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम, अभियान व योजनाऎं ई गर्वनेंस के माध्यम से ही संचालित हो रहे हैं।

हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान के महानिदेशक श्री सुधांश पंत के निर्देशन में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ शहरी विकास केन्द्र के टीम लीडर पूर्व संभागीय आयुक्त अजमेर डॉ. धर्मेन्द्र भटनागर ने किया। कोर्स डायरेक्टर प्रोफेसर रिपुन्जय सिंह ने विश्व, भारत व राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में ई गर्वनेंस के बारे में विस्तार से प्रजेन्टेशन दिया।

प्रशिक्षण के समापन पर सूचना एवं जनसम्र्पक विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने ‘‘ ई-गर्वनेंस फॉर अरबन डवलपमेन्ट‘‘ में मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि वर्तमान में सोशल, वेब तथा इलेक्ट्रोनिक मीडिया ई गर्वनेंस को आम व्यक्ति तक पंहुचाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।

शहरी विकास केन्द्र के कन्सलटेन्ट डॉ मंयक वाष्र्णेय व प्रतिभा कौशिक ने भी प्रेजेन्टेशन दिये और सभी प्रतिभागियों को ‘‘भामाशाह डाटा सेन्टर‘‘ व ‘‘भामाशाह टेक्नो हब‘‘ का भ्रमण कराकर ई-गर्वनेंस के बारे में प्रेक्टिकल जानकारी दी। राजस्थान राजस्व मंडल के पूर्व सदस्य व ‘‘सहायता‘‘ संस्था के पदाधिकारी श्री ताराचन्द सहारण ने सड़क दुर्घटना में हताहत लोगों को तत्काल सहायता पंहुचाने के बारे में एक वीडियो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।